![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/05/7-9-MAY.jpg)
गौमुख के पैदल ट्रैक में फंसे गुजरात और महाराष्ट्र के पर्यटकों को सही-सलामत निकाल लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने अपनी जान पर खेलकर इन यात्रियों को बचाया. मंगलवार को भारी बर्फबारी के कारण ये यात्री यहां फंस गए थे. ख़बर मिलते ही आपदा प्रबंधन और भोजबासा में तैनात एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और 40 से ज़्यादा पर्यटकों को निकालकर सुरक्षित ठिकाने पर पंहुचाया. रविवार को 100 से ज़्यादा पर्यटक गौमुख पहुंचे थे. भारी बर्फबारी के बाद केदारताल और गौमुख ट्रैक जगह-जगह बंद हो गया और यात्री यहां फंस गए थे. हिमालय के ऊपरी इलाकों में पर्यटकों की सुरक्षा के इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2K94MH9
No comments:
Post a Comment