![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/05/3-9-MAY.jpg)
बारिश और ऊबड़-खाबड़ सड़क इस बार भी यमुनोत्री धाम जा रहे यात्रियों को परेशान कर रही है. एन एच-94 पर डबरकोट के नज़दीक की सड़क इस साल भी उखड़ी पड़ी है. रही-सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. पानी के बहाव में डबरकोट में सड़क पर मलबा आ गया. इस वजह से 5 घंटे तक रोड बंद रही. सैकड़ों गाड़ियां रास्ते में फंसी रहीं. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जेसीबी से मलबा हटाया गया और पुलिस की मदद से यात्रियों को रास्ता पार कराया गया. डबरकोट का ये रास्ता कई साल से ख़राब पड़ा है. हर साल यात्रा के दौरान यात्री परेशान होते हैं.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2IrDJJz
No comments:
Post a Comment