![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/05/vlcsnap-9628-04-15-01h25m13s038.png)
सिवनी के बरघाट नगर में एक अनोखी बारात निकली.यह बारात शहर के आकर्षण का केंद्र बनी रही.पेशे से समाज सेवी युवक चन्दप्रकाश बंटी पटले ने अपनी बारात प्राचीन व परम्परागत तरीके से निकालने की सोचा. आधुनिक दौर में जहां लोग शादी-विवाह में दिखावे के लिए लाखों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं. महंगी कार में सवार होकर पश्चिमी संस्कृति की धुनों पर थिरकती बारात आजकल फैशन सा बन गया है. इसके विपरीत चंद्रप्रकाश ने परंपरागत तरीके से शादी कर अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाया. वह गोवंश और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बैलगाड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचा. पूरी बारात बारात 20 बैलगाड़ियों पर सवार थी.बारात में डीजे के बजाए ढोल-नगाड़े शामिल रहे.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2jMzlqO
No comments:
Post a Comment