![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/05/gaon-mei-aag.png)
गुमला के भरनो थाना क्षेत्र के लौंगा गांव में धान की गांज में अचानक आग लग जाने से एक परिवार को भारी नुकसान हुआ है. धान की गांज के पूरी तरह जलकर राख हो जाने से पीड़ित परिवार के सामने दो वक्त के भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है. धान की गांज कई घरों के बीच में रखा हुआ था जिस कारण पास के घरों में आग लगने का खतरा भी उत्पन्न हो गया था. मगर अपनी सूझबूझ से गांव के लोग आग बुझाने में कामयाब हो गए और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2womnJ6
No comments:
Post a Comment