![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/05/8-9-MAY.jpg)
कल्याणिका हिमालय देवस्थल अब लोगों की सेहत सुधारेगा. इस ट्रस्ट ने यहां दुनिया का सबसे बड़ा श्रीयंत्र स्थापित किया है. इसके बाद ट्रस्ट ने अब हेल्थ केयर का काम शुरू किया है. इस दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है. आश्रम ने अब पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने का बीड़ा उठाया है. उसने दो एंबुलेंस ख़रीदी हैं और डॉक्टर नियुक्त किए हैं. जिन गांवों तक सड़क हैं, उन गांवों में जाकर स्वास्थ कैंप लगाया जाएगा और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मदद दी जाएगी.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2I5Izcd
No comments:
Post a Comment