![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/05/vlcsnap-9188-09-20-08h13m38s210.png)
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में निरंतर बाघों की संख्या बढ़ रही है.पेंच प्रबन्धन द्वारा कैमरा ट्रेप के माध्यम से की गई सालाना गणना में 14 बाघिन शावकों के साथ पार्क में विचरण करती पाई गई हैं. जो बाघों की जनसंख्या बढ़ाने के लिहाज से एक अच्छा संकेत माना जा रहा है. पेंच के फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि पिछले साल भी फेज फोर की गणना में पेंच के कोर और बफर एरिया में करीब 53 वयस्क बाघ पाए गए हैं. वहीं प्रजनन करने वाली बाघिनों को लिए पेंच पार्क अनुकूल साबित हो रहा है. यदि एक बार फिर मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलता है तो इसमें पेंच का महत्व पूर्ण योगदान होगा.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2ruTd5f
No comments:
Post a Comment